IPL 2020 Final MI vs DC: Rohit Sharma scored 68 off 51 delivries with 4 Sixes | वनइंडिया हिंदी

2020-11-10 179

Mumbai Indians captain and Ishan Kishan took the defending champions within touching distance of the title even as Delhi Capitals search for breakthroughs.Outstanding running catch from substitute Lalit Yadav at mid wicket sends back the MI skipper. A slower bouncer, Rohit Sharma looks to pull but he does not seem to have got a control of that. It is uppish and seems to be landing in front of the fielder at deep mid-wicket. But the substitute fielder runs the yards, puts in a dive of a lifetime and takes a fantabulous catch.

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, डिकॉक 12 गेंदों में 20 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। दूसरी सफलता दिल्ली को सूर्यकुमार यादव के रूप में मिली जो 20 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। एक तरह से उन्होंने अपना विकेट रोहित के लिए बलिदान कर दिया।मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इनके आइपीएल करियर का ये 39वां अर्धशतक था, जबकि इस सीजन की ये तीसरी फिफ्टी थी। रोहित 51 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए।

#IPL2020Final #MIvsDC #RohitSharma

Videos similaires